LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

शहीद सुखदेव विश्वकर्मा के संस्मरण दिवस पर फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

  • गुमगी टीम के खिलाड़ियों ने तिसरी को हराकर टूर्नामेंट पर जमाया कब्जा

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के मचनिया मैदान में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत शहीद सुखदेव विश्वकर्मा के संस्मरण दिवस में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमंे तिसरी व गुमगी के युवा टीम ने फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लिया। टूर्नामेंट में गुमगी टीम के खिलाड़ियों ने तिसरी को 0-1 से हरा दिया। टूर्नामेंट में मुख्य रूप से तिसरी थाना इंस्पेक्टर प्रमेश्वर लियांगी, थाना प्रभारी पिक्कू प्रसाद, लोकाय थाना प्रभारी पप्पू कुमार उपस्थित थे। पुलिस इंस्पेक्टर प्रमेश्वर लियांगी ने कहा शहीद सुखदेव विश्वकर्मा जिला लातेहार बरवाडीह थाना में जिला पुलिस हवलदार में कार्यरत थे।


साल 2011 ई को शाम 6 बजे सांसद इंद्रसिंह नामधारी के कार्यक्रम से लौटने के दौरान हवलदार सुखदेव विश्वकर्मा को रास्ते में लैंड माइंस से उड़ा दिया। जिसमें उनकी मौत हो गया। उनके याद में तिसरी व लोकाय थाना के पुलिस के द्वारा शहिद में मचनियां मैदान में एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन की गई। शहीद सुखदेव विश्वकर्मा के पत्नी शांति कुमारी को शॉल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। तिसरी इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी, थाना प्रभारी और लोकाई थाना प्रभारी द्वारा सभी खिलाड़ियों को मेडल और प्राइज देकर मनोबल बढ़ाया गया।

मौके मुखिया प्रतिनिधि सुरेश यादव, जिला परिषद रामकुमार रावत, दिनेश यादव, राहुल कुमार नरेश यादव सहित पुलिस बल मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons