LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह बीनएनएस डीएवी में मनाया गया शिक्षक दिवस समारोह

गिरिडीहः
शिक्षक दिवस को लेकर गिरिडीह के बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल में सोमवार को सर्वपल्ली राधा कृष्ण की जंयती मनाई गई। स्कूल के प्राचार्य डा. पी हाजरा समेत कई शिक्षकों ने स्कूल में लगे राधाकृष्ण के मूर्ति पर माल्यार्पण किया। तो मौके पर छात्राओं ने गीत के माध्यम से शिक्षकों के भूमिका पर प्रकाश भी डाली। और समाज के लिए शिक्षकों का होना बेहद महत्पूर्ण बताई। इस दौरान छात्राओं ने कई देशभक्ति गीत भी पेश की।

जबकि शिक्षक दिवस को लेकर प्राचार्य हाजरा ने कहा कि समाज में सही और गलत का मूल्याकंन सिर्फ शिक्षक ही कर सकते है। कोई और नहीं, क्योंकि एक शिक्षक सिर्फ पढ़ाई कर शिक्षक नहीं बनता, बल्कि एक शिक्षक शिक्षा की परिभाषा लेकर सामने आता है। और छात्रों के माध्यम से समाज को बेहतर बनाने का प्रयास करता है। और यही कार्य डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने किया था।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons