जेसी बोस गर्ल्स हाई स्कूल में हुआ प्रदर्शनी का आयोजन
- कई स्कूलों के बच्चों ने लिया हिस्सा, दिखाई प्रतिभा
गिरिडीह। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के द्वारा सोमवार को सर जेसी बोस गर्ल्स हाई स्कूल में 49वीं जवाहरलाल नेहरू विज्ञान गणित और पर्यावरण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती नीला मायलिन टोप्पो, एडीपीओ और एपीओ विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र प्रसाद सिंह और कार्यक्रम संयोजक मुन्ना कुशवाहा सहित निर्णायक मंडल के सदस्यों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर निर्णायक मंडली द्वारा एक-एक कर सभी प्रदर्शनी का मूल्यांकन किया और तीन टीमों को चयन किया। जिसे राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में लेने के लिए भेजा जायेगा।

इस दौरान प्रथम स्थान पर रहे मकतपुर उच्च विद्यालय के सुमित कुमार और कृष कुमार, द्वितीय स्थान पर रहे पचंबा प्लस टू उच्च विद्यालय मोहम्मद शाहनवाज, सोनू कुमार व कृष्ण कुमार तथा तृतीय स्थान पर रहे पचंबा प्लस टू उच्च विद्यालय के कृष्ण कुमार, श्रेयांश सुमन और अमन कुमार सोनी को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं संतावना पुरस्कार कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जमुआ की संजना कुमारी और पिंकी कुमारी को दिया गया।