मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली
- बीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, छात्र व अधिकारी हुए शामिल
गिरिडीह। युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के उद्देश्य से सोमवार को स्कूली छात्रों युवा मतदाताओं और शासकीय कर्मचारियों ने एक जागरूकता रैली निकाली है। रैली गावां प्लस टू हाई स्कूल से मुख्य मार्गों होते हुए ब्लॉक मोड़ तक निकाली गई। रैली को बिडीओ महेंद्र रविदास ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बताया गया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2023 के तहत 9 नवंबर से 8 दिसंबर तक युवा मतदाताओं के नाम जोड़ने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2023 के तहत नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने का अभियान शुरू किया गया है। अभियान की जागरूकता के लिए सोमवार को मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में नए और युवा मतदाताओं के साथ विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया।
रैली में अजय कुमार, एमओ प्रदीप राम, पंकज कुमार सिंह, सुजीत राय समेत कई छात्र-छात्रा उपस्थित थे।