LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

ग्रामीणों की शिकायत के बाद बुढ़ियाखाद के हेटलापीठ पहुंचे सीसीएल के जीएम

  • स्थानीय लोगों ने अवैध खंता संचालन की की शिकायत
  • जीएम ने कार्रवाई का दिया आश्वासन, कहा लोगों में जागरूकता से ही कोयले के अवैध कारोबार पर लगेगा लगाम

गिरिडीह। सीसीएल क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में संचालित अवैध खंतों का कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है। हालांकि बीते दिनों भदुआ पहाड़ी में बंद पड़े अवैध खंता में गिरने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत होने के बाद जहां लोगों में आक्रोश है वहीं सीसीएल के जीएम गंभीर होते हुए सभी अवैध खंता को डोजरिंग करने का कार्य कराया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को मुफ्फसिल क्षेत्र के बुढ़ियाखाद इलाके हेटलापीठ में अवैध खंता संचालन की सूचना पर सीसीएल के जीएम बासब चौधरी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और क्षेत्र का भ्रमण करते हुए लोगों से बात की। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने जीएम से क्षेत्र में कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से खंता का संचालन किए जाने की शिकायत की। साथ ही ग्रामीणों ने डोजरिंग के लिए आने वाले लोगों पर भी रूपये लेकर संरक्षण देने का आरोप लगाया।

मौके पर जीएम श्री चौधरी ने ग्रामीणों को कोयला के काले कारोबार से जुड़े लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीसीएल क्षेत्र में किसी भी हालत में कोयले के काले कारोबार का फलने फुलने नही दिया जायेगा। कहा कि क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित खंता का डोजरिंग किया जा रहा है, लेकिन स्थानीय लोगों में भी जागरूकता लाने की आवश्यकता है। इस दौरान उन्होंने कोयला के आवैध कारोबार को संरक्षण देने वाले सीसीएल कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की बात भी कही।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons