पौने सात लाख गबन करने के आरोप में सहकारी बैंक के कैशियर के खिलाफ गिरिडीह नगर थाना में केस दर्ज
गिरिडीहः
गिरिडीह के सहकारी बैंक लिमिटेड के कैशियर के खिलाफ सेवानिवृत कर्मचारी ने नगर थाना में आवेदन देकर पौने सात लाख का गबन करने का केस दर्ज कराया है। सेवानिवृत कर्मी शंभू ठाकुर के दिए आवेदन के आधार पर पुलिस आरोपी कैशियर संजय कुमार बबलू के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है। आरोपी कैशियर के खिलाफ भुक्तभोगी ने खुद के अलावे पत्नी रेणुका लता के भी पैसे फिक्सिड डिपाॅजिट के माध्यम से गबन करने का आरोप लगाया है। थाना को दिए आवेदन में भुक्तभोगी शंभू ठाकुर ने कैशियर पर आारोप लगाते हुए पौने सात लाख गबन अलग-अलग तिथियों में किया गया। भुक्तभोगी के अनुसार पौने सात लाख का गबन करने में आरोपी कैशियर का सहयोग बैंक के कई और कर्मियों के साथ कुछ ग्राहकों ने भी किया है। फिलहाल जो आरोप लगा है उसके अनुसार कैशियर ने सेवानिवृत कर्मी शंभू ठाकुर और उनकी पत्नी के बैंक में जमा राशियों को बैंक के नाम फर्जी डीडी और एफडी तैयार कराया। और पौने सात लाख का गबन कर लिया। भुक्तभोगी के अनुसार पौने सात लाख की राशियों का गबन आरोपी कैशियर ने साल 2014 में किया था। लेकिन बैंक के वरीय अधिकारियों को भी बैंक में हुए इस गबन की जानकारी काफी देर से एक जांच के दौरान मिला था। इसके बाद बैंक प्रबंधन ने जहां आरोपी के खिलाफ जांच कराया। और मामला सही पाया। वहीं जांच के बाद भुक्तभोगी ने कैशियर के खिलाफ केस दर्ज कराया। केस दर्ज होने के बाद अब आरोपी फरार बताया जा रहा है।