फरवरी में खुल सकती है पहली से 12वीं तक की कक्षाए
- शिक्षा विभाग आपदा प्रबंधन विभाग को भेजेगा पत्र
रांची। सुबे के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने अपने आवास पर शिक्षा सचिव राजेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से राज्य में स्कूल और कॉलेजों को खोलने को लेकर चर्चा की। बैठक में निर्णय लिया गया कि की फरवरी के दूसरे सप्ताह में राज्य में 1 से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं के साथ ही कॉलेज को खोलने को लेकर संबंधित पत्र जल्द आपदा प्रबंधन विभाग को शिक्षा विभाग द्वारा भेजा जायेगा। सचिव राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि आखिरी निर्णय आपदा प्रबंधन विभाग के रिपोर्ट के बाद ही लिया जाएगा।
Please follow and like us: