LatestNewsकोडरमागिरिडीहझारखण्ड

बिजली विभाग जिले में लगाएगा उपभोक्ताओं के लिए कैंप

  • बिल भुगतान नही करने वालों के खिलाफ अब होगी कार्रवाई

कोडरमा। जिला के विद्युत विभाग के अधिकारियों की ओर से बिल वसूली के लिए काफी समय से प्रयास किया जा रहा है। उपभोक्ताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर विभाग की ओर से गांव में कैंप लगाया जा रहा है। ताकि लोग घरों के नजदीक ही बिल जमा कर सकें। इससे उनलोगों को समय तथा धन दोनों की बचत होगी। लेकिन उपभोक्ता है कि मानो मन बना लिया हो कि वे बिल किसी भी कीमत पर जमा नहीं करेंगे। फिर भी विभाग के अधिकारियों की ओर से कोई ठोस करवाई नहीं की गई। परंतु अब ऐसा नहीं होगा। गुरुवार को विभाग ने बताया कि अब लापरवाह विद्युत उपभोक्ताओं को विभाग बर्दाश्त नहीं करेगी।

विभाग बताया कि एक बार पुनः बिल वसूली के लिए 3 दिसम्बर को उरवां मोड, 4 को तिलोकरी, 6 को छतरबर, 7 को ढाब, 8 को गढहाई कोडरमा ब्लाक, 9 को कांको, 10 मदनगुण्डी, 11 को परसाबाद, 13 को भोण्डो तथा 14 दिसम्बर को झुमरी में कैंप का आयोजन किया जा रहा है। उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जा रहा है कि वे उक्त तिथि पर अवश्य बिल जमा करें। ताकि उन पर कार्रवाई की जा सकें।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons