LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

एसी कोर्ट के निर्देश पर विवादित स्थल पर जारी निर्माण कार्य की जांच करने पहुंचे सीओ

  • कहा कोर्ट का फैसला आने से पूर्व निर्माण कार्य करने पर होगी कानूनी कार्रवाई

गिरिडीह। तिसरी सीओ दीपक कुमार, सीआई सुधाकर शर्मा, अंचल अमीन बिनोद रविदास, राजस्व कर्मचारी नरेश कुमार शनिवार को तिसरी चौक पहुंचे और उज्वल पब्लिक स्कूल के समीप स्थित विवादित स्थल का निरीक्षण किया।

इस दौरान सीओ दीपक कुमार ने बताया कि प्रथम पक्ष ज्योति देवी पति गोपाल प्रसाद बरनवाल तिसरी निवासी और दितीय पक्ष नुरेसा खातून भंडारी निवासी के बीच जमीन विवाद गिरिडीह अपरसमहर्ता कोर्ट में लंबित है। बावजूद नुरेसा खातून पति मंजूर मियां द्वारा विवादित स्थल पर निर्माणाधीन कार्य किया जा रहा था। जिसे तिसरी पुलिस द्वारा बंद कराया गया है। कहा कि अपरसमाहर्ता कोर्ट से फैसला आने तक दोनो पक्ष जमीन पर कोई निर्माण कार्य नही कर सकते है। दोनांे पक्ष के कागजात और भौतिक जांच रिपोर्ट अपर समाहर्ता को भेजा जाएगा।

Please follow and like us:
Hide Buttons