LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

1 लाख 231 वोट लाकर झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी ने किया डुमरी फतह

  • 12वें राउंड से बनाती चली गई थी बढ़त, 17 हजार 156 वोट के अंतराल से हुई जीत

गिरिडीह। डुमरी विधानसभा उपचुनाव में इंडिया (झामुमो) प्रत्याशी बेबी देवी करीब 1 लाख 231 वोट लाकर डुमरी को फतह करने में कामयाब रही। उन्होंने एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 17 हजार 156 वोटो से हराकर विजयी हासिल की है। 24वें राउंड में आए परिणाम के अनुसार इंडिया (झामुमो) प्रत्याशी बेबी देवी को 1 लाख 231 वोट तथा एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 83 हजार 75 वोट मिले है। झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी की जीत की सूचना मिलते ही मतगणना केन्द्र के अंदर और बाहर मौजूद उनके समर्थकों के चेहरे पर खुशी की लहर दोड़ गई। इस दौरान झामुमो कार्यकर्ताओं ने मतगणना केन्द्र बाजार समिति के बाहर जमकर आतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी।

मतगणना के दौरान शुरूआत के पहले राउंड में जहां एनडीए उम्मदवार यशोदा देवी ने बढ़त के साथ अपना खाता खोला। वहीं दूसरे और तीसरे राउंड में इंडिया उम्मीदवार बेबी देवी आगे रही, लेकिन चौथे राउंड से लेकर 12वें राउंड तक लगातार एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी हावी रही। 13वें राउंड में इंडिया समर्थित झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी ने बढ़त बनानी शुरू की और 15वें राउंड में एनडीए प्रत्याशी से आगे निकल गई। 24वां व आखिरी राउंड में 17 हजार 156 वोट के अंतराल से झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी ने डुमरी उपचुनाव को फतह कर लिया।

इधर जीत की जानकारी मिलने के बाद मंत्री सह झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी मतगणना केन्द्र पहुंची। वहीं सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गांडेय विधायक सरफराज अहमद, बेरमो विधायक अनूप सिंह सहित पार्टी के कई विरष्ठ नेता भी मतगणना केन्द्र पहुंचे और एक दूसरे को बधाई दी। इस दौरान जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की उपस्थिति में डुमरी एसडीओ सह एआरओ शहजाद परवेज ने मंत्री बेबी देवी की जीत की घोषणा करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र दिया।

  • किसको मिली कितनी वोट

झामुमो बेबी देवी – 100231 वोट, आजूस यशोदा देवी- 83075 वोट, एआईएमआईएम अब्दुल मोबिन रिज़वी – 3471 वोट, निर्दलीय कमल प्रसाद साहू – 712 वोट, निर्दलीय नारायण गिरी- 610 वोट और निर्दलीय रोशन लाल तुरी – 1898 वोट।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons