LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के इसरी बाजार की बैंक कैशियर पिंकी बरनवाल ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

परिजनों ने बैंक प्रबंधन पर लगाया काम का दबाव देने का आरोप

गिरिडीहः
गिरिडीह के निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी बाजार निवासी दिनेश बरनवाल की बेटी पिंकी बरनवाल ने शनिवार को अपने घर में फांसी लगाकर सुसाईड कर ली। मृतिका पिंकी बरनवाल भारतीय स्टेट बैंक के पोरदाग शाखा में बतौर कैशियर कार्यरत थी। फिलहाल कैशियर पिंकी के सुसाईड करने का कारण स्पस्ट नहीं हो पाया है। लेकिन निमियाघाट थाना पुलिस ने मृतिका के कमरे से एक डायरी बरामद की है। जिसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है। घटना से परिजन रो-रो कर परेशान है तो हैरत में भी है कि आखिर पिंकी ने सुसाईड क्यों की। वैसे निमियाघाट भी उलझन में है कि आखिर पिंकी ने आत्महत्या किया ही क्यों। जबकि वो सरकारी नौकरी में थी। क्योंकि मृतिका के कमरे से पुलिस ने जो डायरी बरामद की है उसमें कोई ऐसी बातों का जिक्र नहीं है कि पिंकी को सुसाईड के लिए मजबूर होना पड़े। हालांकि परिजनों ने बैंक प्रबंधक के कर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिंकी पर जानबूझ कर काम का लोड बढ़ाया जा रहा था। इसे परेशान हो कर उसने आत्महत्या कर ली। बहरहाल, पुलिस अब मामले को सुसाईड और हत्या के एंगल से भी जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार मृतिका की बड़ी बहन के डिलीवरी को लेकर परिवार के अधिकांश सदस्य गिरिडीह में थे। जबकि घर पर मृतिका व उसके पिता दिनेश बरनवाल ही मौजूद थे। शनिवार को मृतिका पिंकी का भाई वापस लौटा। तो घर के हालात समान्य थे, लेकिन एक कमरा बंद देख उसके पिंकी ने उसे आवाज लगाया। इस दौरान कमरे से कोई आवाज नहीं आते देख भाई ने दरवाजा भी खटखटाया। इसके बाद भी दरवाजा नहीं खुलते देख भाई ने पिता को बुलाया। और किसी प्रकार दरवाजा तोड़ा। तो देखा कि उसकी बहन पिंकी का शव फंदे से झूल रहा है। बहन के शरीर को फंदे से झूलता देख भाई व पिता को भी सदमा लगा। लिहाजा, भाई ने सहयोग के लिए पड़ौसियों को बुलाया। इसके बाद जानकारी मिलने पर डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार व निमियाघाट थाना प्रभारी भी पुलिस जवानों के साथ पहुंचे। और मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons