LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, तो यातायात थाना पुलिस ने वाहनों से वसूला जुर्माना

दुकानदारों ने किया विरोध, कहा टो-टो और ठेला चालकों के कारण हो रहा अतिक्रमण

गिरिडीहः
त्योहारों को देखते हुए शहर में शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। तो फ्लैग मार्च के साथ शहर को अतिक्रमणमुक्त करने का अभियान भी शुरु हुआ। फ्लैग मार्च में गिरिडीह नगर थाना प्रभारी राम नारायण चाौधरी थे, और अलग-अलग बटालियन के जवान शामि हुए। जब डीएसपी संजय राणा के निर्देश पर यातायात थाना पुलिस ने सड़क किनारे खड़े दो पहिया वाहनों से जुर्माना वसूलना शुरु किया। इस दौरान पहले दिन ही कई वाहनों से जुर्माना भी वसूला गया। लेकिन जुर्माना वसूलने का विरोध भी दुकानदारों के द्वारा यह कहकर किया गया कि दिन में अपने दो पहिया वाहनों को घर के भीतर रखना संभव नहीं। अब दुकानदार सड़क के दुसरे छोर में वाहनों को पार्किंग नहीं करे, तो कहां रखे। यही नही सड़क किनारे खड़े वाहनों से यातायात थाना मनमाना जुर्माना वसूलता दिखाई।

इसे लेकर दुकानदार और भड़क गए। लिहाजा, कई दुकानदारों ने यातायात थाना प्रभारी प्रेमरंजन उरांव से बहस करना शुरु कर दिया कि उन्हें दो पहिया वाहन पार्किंग करने के लिए फुटपॉथ उपलब्ध कराएं। लोगों का विरोध देख यातायात थाना प्रभारी प्रेम रंजन उरांव वहां से खिसकना ही उचित समझे। हालांकि कई दुकानदारों का कहना था कि शहर में ठेला दुकानदारों के साथ टो-टो चालकों का पूरी तरह से कब्जा हो चुका है। और इन दोनों के कारण शहर में पिछले कई माह से अतिक्रमण के कारण हाल बेहाल है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons