बिल को वापस लेने की मांग को लेकर कारोबारियों ने बंद रखा प्रतिष्ठान
- राज्य सरकार के कृषि बिल का विरोध कर रही है चैम्बर ऑफ कॉमर्स
गिरिडीह। झारखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन संवधर्न और सुविधा विधेयक बिल वापस लिए जाने की मांग को लेकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर बुधवार को कारोबारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा। शहर के थोक से लेकर खुदरा कारोबारियों की दुकानें बंद थी। वहीं दोपहर बाद चैंबर ऑॅफ कॉमर्स की एक बैठक जैन मंदिर में हुई।

बैठक में उपस्थित चैंबर के प्रर्देश उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, गिरिडीह के अध्यक्ष प्रमोद कुमार, सचिव निर्मल झुनझूनवाला, श्याम सुंदर सिघांनिया समेत कई खाद्यान्न कारोबारियों ने विधयेक को कारोबारियों के खिलाफ बताते हुए कहा कि भाजपा शासित राज्यों ने इसे कारोबारियों के लिए अनुचित ठहराते हुए वापस ले लिया। लेकिन राज्य की हेमंत सरकार इसे वापस नहीं लेना चाहती है। बैठक में राज्य सरकार के विधयेक की आलोचना करते हुए आंदोलन जारी रखने की बात कही गई।
Please follow and like us: