तिसरी के माइका कारोबारी के ठिकानों पर हुआ रेड, 15 टन माइका के साथ कारोबारी मोहन बरनवाल गिरफ्तार
गिरिडीहः
गिरिडीह के तिसरी थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह छापेमारी कर पुलिस ने माइका के अवैध कारोबारी मोहन बरनवाल को उनके गोदाम से गिरफ्तार करने में सफलता पाया है। अहले सुबह हुए कारवाई के दौरान इलाके के एसडीपीओ मुकेश महतो के साथ पुलिस इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी और तिसरी थाना प्रभारी पिक्कू प्रसाद समेत कई कई पुलिस जवान भी शामिल थे। जानकारी के अनुशार गिरफ्तार माइका कारोबारी मोहन बरनवाल पिछले बार ही जिप सदस्य का चुनाव लड़ चुके थे। शनिवार की अहले सुबह मोहन बरनवाल के दोनो ठिकानों पर इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी और सहदेव प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी कर 15 टन से अधिक माइका जब्त किया गया। तो सुबह उनके गोदाम में छापेमारी कर मोहन बरनवाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया। वैसे पिछले बात डीएमओए इलाके के एसडीएम धीरेंद्र सिंह और एसडीपीओ मुकेश महतो के साथ जब तिसरी थाना प्रभारी ने एक साथ आधा दर्जन माइका में अवैध कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी हुई थी। तो अधिकारी भी चौंके थे की तिसरी थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर माइका का अवैध गोदाम और फैक्ट्री संचलित है और थाना प्रभारी को इसकी भनक तक नहीं।