LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

बुनकर विकास समिति ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन

  • पूर्व विधायक, सांसद प्रतिनिधि सहित समाज के कई पदाधिकारी व लोग हुए शामिल
  • एक दूसरे को गुलाल लगाकर और पकवान खिलाकर दी होली की बधाई

गिरिडीह। शहर के होटल संगम गार्डेन में झारखण्ड प्रदेश पान तांती बुनकर विकास समिति द्वारा शुक्रवार को होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में बुनकर समाज के लोग शामिल हुए और एक दूसरे को होली की शुभकामनाए दी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथी पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, सांसद प्रतिनिधित दिनेश प्रसाद यादव उपस्थित थे। वहीं विशिष्ट अतिथी के रूप में राहुल कुमार व नारायण मरीक उपस्थित थे। समाज के लोगों ने अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक श्री शाहाबादी ने तांती समाज की समस्याओं को लेकर सड़क से सदन तक संघर्ष का भरोसा दिलाया। वहीं सांसद प्रतिनिधि श्री यादव ने मरीक ताती समाज की विभिन्न समस्याओं को दूर कर समाज को आगे बढ़ाने में हर संभव सहयोग करने की बात कही। इस दौरान समाज के पदाधिकारी राहुल कुमार ने समाज को हरसंभव सहयोग देने और साथ रहने का संकल्प दुहराया।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष विजय कुमार प्रसाद, उपाध्यक्ष संदीप कुमार तांती, सचिव बहादुर प्रसाद तांती, कोषाध्यक्ष बनारसी परिक सह कोषाध्यक्ष मंदन कुमार ताँती, मीडिया प्रभारी नीरज कुमार तांती, महामंत्री पिंटु कुमार तांती, संजीव कुमार, मंत्री पंकज कुमार तांती, राजेश कुमार मरीक, सह मंत्री चेतलाल प्रसाद, शंकर कुमार, चंद्रा देवी सहित काफी संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons