बॉयस क्लब ने किया डांस कॉम्पिटिशन का आयोजन
- जितने वाले सीनियर व जुरियर प्रतिभागियों को दिया गया नगद पुरस्कार
गिरिडीह। सरस्वती पूजा के मौके पर शुक्रवार की शाम को मकतपुर स्थित सब्जी मंडी में बॉयस क्लब के द्वारा डांस कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया। सिनियर व जुनियर ग्रुप में आयोजित डांस कॉम्पिटिशन के विजेता प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
शहर के मकतपुर स्थित सब्जी मार्केट में बॉयस क्लब की ओर से जहां एक ओर भव्य रूप से सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। वहीं शुक्रवार की देर शाम को डांस कंपटीशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहवादी, विशिष्ट अतिथि भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विनय कुमार सिंह, महिला कार्यसमिति की मंत्री प्रोफेसर विनीता कुमारी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि हब्लू गुप्ता, नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी, सुजीत कपिसवे मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई। इस दौरान सीनियर और जूनियर दो ग्रुप में कॉम्पिटिशन कराया गया। जिसमें हिस्सा लेते हुए प्रतिभागियों द्वारा सोलो डूओ और ग्रुप डांस प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस दौरान सीनियर प्रतिभागियों में अनूप आकाश ने प्रथम, विश्व विशाल ने द्वितीय और कार्तिक कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर प्रतिभागी में फ्यूजन डांस स्टूडियों की काव्य कुमारी ने प्रथम, रणवीर कुमार ने द्वितीय और रिया गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अतिथियों ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 41 सौ दूसरे स्थन पर रहे प्रतिभागी को 21 सौ और तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागी को 11 सौ रुपए व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।