LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

रक्त सेवा संघ कोडरमा का रक्तदान शिविर 15 अगस्त को

  • लोगों से की गई रक्तदान की अपील

कोडरमा। शहर में जरूरतमंदो को रक्त उपलब्ध कराने वाली संस्था रक्त सेवा संघ कोडरमा के द्वारा 15 अगस्त को रक्तदान शिविर लगाया जायेगा। संस्था की ओर से राहुल बरनवाल ने इस बाबत जानकारी देते हए बताया कि रक्त की कमी को देखते हुए एक शिविर लगाने का फैसला लिया गया है। रक्तदान शिविर सदर अस्पताल कोडरमा स्थित ब्लड बैंक में दोपहर 1 बजे से संध्या 6 बजे तक चलेगा।


वहीं संस्थान के आकाश ने बताया कि रक्तदान शिविर की तैयारियां जोरों पर है। संस्था की ओर से बैनर और रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले सदस्यों की सूची तैयार की जा रही है। इच्छुक व्यक्ति जो 15 अगस्त को शिविर में रक्तदान करना चाहते हैं संस्था को फेसबुक में मैसेज कर अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। बताया कि यह संस्था का पहला रक्तदान शिविर है और आने वाले दिनों में रक्तदान शिविर का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन की मदद से किया जाएगा।


रक्तदान शिविर को सफल बनाने में फलजीत कुमार वर्णवाल, सोनू, अभिलाषा सिन्हा, अजीत कुमार, अनिल कुमार, बिट्टू मेहता, चंदन राणा, अक्षय त्रिवेदी, विनय शर्मा, तुलसी यादव, स्वीटी कुमारी, शाहबाज हुसैन, अशरफ अंसारी, सोनू गुप्ता, सचिन राणा, पोखराज गुप्ता, सूरज कुमार, प्रमोद राणा, मुकेश वर्णवाल, मिथलेश कुमार, अविनाश गोयल, गोपाल मोदी, अविनाश सिन्हा, अजय यादव, विक्की केशरी, कुलदीप कुमार और मुजम्मिल वारसी जूटे हुए है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons