LatestNewsकोडरमागिरिडीहझारखण्डराज्य

रक्त सेवा संघ ने रक्तदान शिविर का आयोजन, 30 यूनिट हुआ रक्तसंग्रह

  • ग्रामीणों को रक्तदान करने को लेकर जागरूक करना उद्देश्य: सचिव

कोडरमा। जिले में जरूरतमंद मरीजों को अग्रणी रूप से रक्त उपलब्ध कराने वाली संस्था रक्त सेवा संघ कोडरमा ने नवलशाही स्थित न्यू उत्तम मेडिकल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन थाना प्रभारी पंचम तिग्गा ने किया। शिविर में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। संस्था और न्यू उत्तम मेडिकल के अथक प्रयासों से 30 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

संस्था के संस्थापक राहुल वर्णवाल ने बताया कि ग्रामीणों ने जो सहयोग रक्तदान शिविर में दिखाया है, वह अविस्मरणीय था। रक्तदाताओं को संस्था की ओर से सराहना प्रमाण पत्र दिया गया। जिसे पाकर रक्तदाताओं में उत्साह था। वहीं संस्था के सचिव पिंटू गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 30 यूनिट रक्तदान होना बहुत बड़ी बात है। लोगों को सिर्फ समझाकर उनसे जुड़कर रक्तदान करने को प्रेरित करना संस्था का मुख्य उद्देश्य है। वहीं उत्तम मेडिकल के संचालक सुधीर कुमार ने बताया कि बीते कई वर्ष पहले रक्तदान किया था लेकिन संस्था के समन्वय से अन्य रक्तदाताओं के साथ रक्तदान किया।

शिविर में सुजीत कुमार, महेश साव, प्रकाश विश्वकर्मा, संतोष यादव, मुन्ना कुमार, किशोर यादव, वीरेंद्र साव, प्रदीप कुमार, रोहित साव, साबिर आलम, सुधीर कुमार, कृष्णदेव रविदास, प्रकाश यादव, सिकंदर कुमार, दशरथ दास, विकास कुमार, रवि अग्रवाल, भूषण यादव, सुधीर कुमार, प्रिय रंजन, दीपक कुमार, पप्पू खान, उत्तम कुमार, सुकांतो चटर्जी, राहुल कुमार, कृष्णा मोदी, भोला साव और अनिता कुमारी ने रक्तदान किया।

शिविर को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष दीपक वर्णवाल, संस्थापक राहुल वर्णवाल, सचिव पिंटू गुप्ता, प्रशासक प्रमोद राणा, फलजीत कुमार, समाजसेवी राम कुमार, सुधीर कुमार, राजीव मिंज, धीरज वर्णवाल, शाहबाज हुसैन, खगेंद्र दास, विशाल सिंह, वीरेंद्र कराटे, नंदलाल साव, संजय कुमार, मिथलेश कुमार और अक्षय त्रिवेदी का सराहनीय योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons