LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

सीएचसी में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, लोगों ने बढ़ चढकर लिया हिस्सा

  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फाइलेरिया क्लिनिक का उद्घाटन
  • रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं: बीडीओ महेंद्र रविदास

गिरिडीह। जिले के गांवा प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरूआत डॉ चंदमोहन कुमार ने रक्तदान कर किया। वहीं जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी, मुखिया कन्हाय राम, गंगा राणा, रविन्द्र बरनवाल, उपप्रमुख प्रतिनिधि गणेश यादव, प्रवीण कुमार, नकुल राम, प्रभात सिंह समेत प्रखंड कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों, जनप्रतिनिधि व युवाओं ने रक्तदान किया।

मौके पर रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बीडीओ महेंद्र रविदास ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नही है। रक्तदान कर न केवल किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है, बल्कि कई बीमारियों से भी बचा जा सकता है। एक यूनिट रक्त से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। इसलिए स्वयं रक्तदान करने के साथ ही दूसरे लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करें। रक्तदान के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ाने की आवश्यकता है।

इधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां में फाइलेरिया क्लीनिक का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चन्द्रमोहन कुमार ने किया गया। जहां प्रत्येक बुधवार को ओपीडी का संचालन किया जाएगा। जिसमें हाथ पांव एवं हाइड्रोसील के रोगियों की जांच एवं परामर्श की जायेगी। इस मौके पर क्षेत्र के फाइलेरिया रोगी का मोरबिडिटी मैनेजमेंट किट का वितरण किया गया। साथ ही लोगों को फाइलेरिया से बचाव और एमडीए कार्यक्रम के तहत डीईसी (डाई एथायिल कार्बामेजिन साइट्रेट) एवं एल्बेंडाजोल की गोली का सेवन प्रतिवर्ष करने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में डॉ काजिम खान, प्रभात कुमार, बीपीएम प्रमोद बरनवाल, गंगा राणा, मो कमर, रंजन कुमार, पंकज कुमार, विध्यापाटील, जलील अंसारी, शिशिर उपाध्याय समेत कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons