LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहछत्तीसगढ़जम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

गिरिडीह के पवित्री हॉस्पिटल के तीसरे वर्षगांठ पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

रेडक्रॉस के सहयोग से बुधवार को शहर के सिरसिया में संचालित पावित्री हॉस्पिटल के तीसरे वर्षगाँठ के अवसर पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे अस्पताल के कर्मचारियों व कार्यरत डॉक्टरों एवम् समाज के अन्य लोगों ने रक्त दान किया। इस दौरान कुल पंद्रह यूनिट रक्त संग्रह किया गया। शिविर का उद्घाटन डॉक्टर रितेश सिन्हा, रेड क्रॉस के चेयरमैन मदन लाल विश्वकर्मा, रेड क्रॉस के वाइस चेयरमैन डॉक्टर तारकनाथ देव, आशुतोष प्रसाद, नवजीवन की निर्देशिका स्वाति बगेड़िया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
मौके पर अस्पताल के मुख्य चिकित्सक डॉ रितेश सिन्हा ने बताया की रक्तदान समाज के हर वर्ग को करना चाहिए जो रक्त दान करने में सक्षम है । क्योंकि रक्त की कमी का इलाज केवल रक्त दान से ही संभव है। अभी तक रक्त का कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध नहीं हुई है। इस कारण से हमे समाज के प्रति अपना दायित्व निभाते हुए हर तीन माह में रक्तदान करना चाहिए। कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है और रक्त दान करने से शरीर में एक सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। जिससे शरीर को स्वस्थ रखने में सहयोग मिलता है। कहा कि पावित्री हॉस्पिटल पिछले तीन वर्षों से हड्डी एवं नस रोग संबंधित उपचार के क्षेत्र में नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। कहा कि जो इलाज हड्डी एवं नस रोग का पहले गिरिडीह जैसे शहर में उपलब्ध नहीं था अब वह सारे उपचार संपूर्ण अत्याधुनिक उपकरणों के सहयोग से पावित्री हॉस्पिटल में अनुभवी चिकित्सकों के देख रेख में 24 घंटे उपलब्ध है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons