LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

शिवम क्लीनिक में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन, 50 यूनिट किया गया रक्त संग्रह

  • स्वस्थ व्यक्ति निर्भीक होकर करें रक्तदान : डॉ इंदिरा सिंह

गिरिडीह। शहर के बरगंडा रोड स्थित शिवम क्लीनिक में शनिवार को रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्लीनिक के लोगों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इस दौरान कुल 50 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। शिविर का उद्घाटन शिवम क्लीनिक की डायरेक्टर डॉ इंदिरा सिंह व डॉ एसके सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

मौके पर शिवम क्लीनिक की डायरेक्टर डॉ इंदिरा सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है और यह दान सभी स्वस्थ व्यक्तियों को निर्भीक होकर करनी चाहिए। इससे हमारे बॉडी का ब्लड सरकुलेशन अच्छा रहता है। रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष मदन विश्वकर्मा और उपाध्यक्ष डॉक्टर तारकनाथ देव ने कहा कि शिवम क्लीनिक की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जो काफी सराहनीय है। कहा कि जिले में कई थैलेसीमिया के बच्चे हैं जिन्हें ब्लड की आवश्यकता बनी रहती है। इस तरह के रक्तदान शिविर लगने से जिले में ब्लड की कमी नहीं होती और ब्लड बैंक के माध्यम से जरूरतमंदों को ब्लड उपलब्ध हो जाती है।

मौके पर डॉक्टर एस के सिंह, डॉ. स्मिता सिंह, डॉक्टर साकेत कुमार, अरुण माथुर, बैजनाथ पाल, मुकेश वर्मा, प्रदीप स्वर्णकार, मोहम्मद रियाज, एएनएम मधु सिंह, सुनीता चौड़े, महिमा विश्वकर्मा, भावना विश्वकर्मा, श्वेता विश्वकर्मा, अनिल शर्मा, रमेश यादव आदि मौजूद थे।

Please follow and like us:
Hide Buttons