LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गावां प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम कई योजनाओं में पाई गई गड़बड़ियां

गिरिडीह लोकायुक्त ने दिया हिदायत, गड़बड़ी हुई तो कार्रवाई के लिए रहे तैयार

गांवाः
गावां प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई हुआ। इसमें कई योजनाओं में मिली गड़बड़ी को देखते हुए उसमे फाइन किया गया। लेकिन हिदायत भी दिया गया कि अब गड़बड़ी हुई है। तो कार्रवाई के लिए भी तैयार रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गिरिडीह लोकपाल आयुक्त तमन्ना प्रवीण मौजूद रहीं। जबकि इसकी अध्यक्षता गावां प्रमुख ललिता देवी ने की। बता दें कि वर्ष 2020-21 में हुए सामाजिक आंकेक्षण में गावां प्रखंड के 9 पंचायतों में कई गड़बड़ियां देखने को मिली थी। जिसके बाद उसमे एनआर कटवाने को कहा गया था। इन सभी योजनाओं का जनसुवाई बुधवार को किया गया। बताते चलें कि सेरुआ, गावां, आमतरो, बिरने, बादीडीह और खरसान, गदर, जमदार एवं निमाडीह पंचायतों में हुए सामाजिक अंकेक्षन के दौरान मुख्य रूप से कई योजनाओं में एमबी नहीं मिलने और प्राक्लन राशि से अधिक भुगतान करने बिल वाउचर बिना दिए पैसे निकालने और बिना किसी के हस्ताक्षर के पैसे निकाले जानेए एमआर में एक ही व्यक्ति के अंगूठे के निशान होने, काम कम और भुगतान अधिक होने दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने समेत एमआर में मेठ व जांच अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं होने के साथ सामाजिक अंकेक्षन में अधूरा दस्तावेज प्रस्तुत करने और एक ही योजना में लिए गए फोटो को दूसरा योजना में प्रस्तुत करने के अलावेे बिना मापी के भुगतान करने कार्य से अधिक भुगतान करने, आम बागवानी में एक भी पौधा नहीं पाए जाने जैसे कई गड़बड़ियां सामने आई थी।
जिसे लेकर प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई में इन सभी का जांच किया गया। साथ ही एनआर भुगतान के रशीद को देखा गया। और जिन पंचायत ने एनआर नहीं कटवाया उन्हें ब्याज के साथ जमा करने को कहा गया। इसके अलावा जिन गड़बड़ियां में ग्राम सभा की बैठक में जुर्माना नहीं लगाया गया था उनमें 50 रुपए से लेकर 500 रुपए तक जुर्माना लगाते हुए एनआर रशीद कटवाने को कहा गया। वहीं गावां पंचायत 10 योजना का वाउचर दिए बिना प्रत्येक योजना से 6620 की निकासी कर ली गई जिसके एवज में प्रत्येक योजना पर 50 रुपए जुर्माना लगाया गया। साथ ही सेरुआ में पीएमएवाईजी का मस्टर रोल नहीं होने के मामले में ग्राम सभा द्वारा 5 रुपए के जुर्माना लगाए जाने का भी प्रकाश में आया।


गिरिडीह लोकपाल आयुक्त तमन्ना प्रवीण ने कहा कि गावां प्रखंड के 9 पंचायतों का आज जन सुनवाई किया जा रहा है जिसमें काफी गड़बड़ियां देखने को मिली है। इसमें से सबसे अधिक सेरुआ पंचायत में ज्यादा मामले सामने आए हैं जिसे देखते हुए इसे रेड जोन में रखा जा रहा है और टीम गठित करते हुए पंचायत के सभी योजनाओं की जांच की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि अभी अधिकांश योजनाओं में एनआर कटा कर छोड़ दिया जा रहा है साथ ही उन्हें निर्देशित भी किया जा रहा है कि भविष्य में ऐसी गड़बड़ी दुबारा ना हो।
वहीं सामाजिक अंकेक्षन से आए बैजनाथ ने बताया कि पिछले बार हुए सामाजिक अंकेक्षन से इस बार ही स्तिथि अच्छी है किन्तु इस बार भी कई मामले आए हैं। अधिकांश जगहों पर इनके द्वारा अधूरा दस्तावेज दिया गया था और वे कह रहे है कि धरातल पर कार्य हुआ है लेकिन नहीं हुआ है। सेरुआ से अधिकांश ऐसे मामले आए हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि पूरे प्रखंड में 10 लाख से अधिक का फाइन किया गया है। जिसमें उनके द्वारा किया गया फाइन सरकारी गाइडलाइन के आधार पर है। कुछ ग्रामसभा के स्तर से किया गया है जो की हटकर से किन्तु इसमें कुछ नहीं कहा जा सकता।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons