प्रखंड विकास पदाधिकारी पहुंची कोविड सेंटर
कोरोना मरीजो के लिए लगे ऑक्सीजन उपकरणों का किया निरीक्षण
गिरिडीह। कोरोना महामारी से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग अब गंभीर होता नजर आ रहा है। कोरोना मरीजों की वर्तमान स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने हर कोविड सेंटरों में दवाइयों के साथ-साथ ऑक्सीजन की भी व्यवस्था रखनी शुरू कर दी है। इस संबंध में गावां प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी गावां प्रखंड में बने कोविड सेंटर का निरीक्षण करने पहुंची, जहां मरीजों के बेहतर इलाज के लिए 5 ऑक्सीजन रहित बेडों का निर्माण कराया गया है।
मौके पर उपस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि उनके पास अभी प्रयाप्त मात्रा में ऑक्सीजन है और जरूरत पड़ने पर तत्काल ही व्यवस्था की जा सकती है।
Please follow and like us: