ऐसपौंड लदे 17 वाहन को जब्त कर किया गया ब्लैक लिस्ट
- शिकायत पर जिला प्रशासन द्वारा एस पोंड(डस्ट) की गाड़ियों पर की गई कार्रवाई
- उपायुक्त कोडरमा के निर्देश पर टीम बनाकर की गई कार्रवाई
कोडरमा। उपायुक्त आदित्य रंजन के दिशा निर्देशानुसार रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में कोडरमा सीओ, चंदवारा सीओ एवं मोटरयान निरीक्षक पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन करते हुए ओवरलोडेड चल रही 17 एसपोंड वाहनों को पकड़ा गया एवं उन्हें ब्लैकलिस्ट करते हुए उन पर नियमसंगत कार्रवाई की गई।
वहीं रविवार को केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी, कोडरमा विधायक डॉ० नीरा यादव, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार एवं गठित टीम द्वारा झुमरीतिलैया के विभिन्न क्षेत्रों का मुआयना किया गया। जहां एस(डस्ट) गिरे हुए थे वहां पर त्वरित कार्यवाही करते हुए डस्ट की साफ सफाई की गई। जिससे जिलेवासियों को किसी प्रकार की समस्या न हो। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि भविष्य में जिले के साफ सफाई, गाड़ियों/डस्ट से बचाव हेतु वाहनों जो पानी के छिड़काव हेतु इस्तेमाल में आती है, उनकी संख्या बढ़ाई जाएगी। ताकि कोडरमा की जनता को आवागमन में किसी प्रकार की समस्या से जूझना न पड़े। साथ ही ऐसे वाहनों की लाइव मॉनिटरिंग हेतु एप्प तैयार की जाएगी एवं मोनेटरिंग एप्प के माध्यम से जाएगी।
उपायुक्त के द्वारा कहा गया कि भविष्य में नियमों को ताक पर रखकर किसी भी संवेदक को एस पोंड की धुलाई करने नहीं दिया जाएगा। साथ ही अगर कोई व्यक्ति ऐसा करते हुए पाया गया तो उस पर नियमसंगत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही भविष्य में इस तरह की शिकायत न हो इसके लिए जिले के संवेदक व अन्य संबंधित लोगों व अधिकारियों के साथ बैठक भी की जाएगी। वहीं मौके पर मोटरयान निरीक्षक पदाधिकारी ने कहा कि कई लोग अपने वाहनों का डाला बढ़ा कर रखते हैं, जिस पर जल्द ही जिला प्रशासन द्वारा अभियान चलाते हुए उन वाहनों पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करे। मौके पर अनुज कुमार, संतोष कुमार व अन्य कर्मी उपस्थित थे।