LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

कोडरमा नगर में आयोजित भाजपा का दो दिवसीय मंडल प्रशिक्षण शिविर संपन्न

भाजपा नेताओं ने पार्टी के सिद्धांतों व उपलब्धियों से कार्यकर्ताओं को कराया अवगत

कोडरमा। कोडरमा में आयोजित नगर मंडल स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन शिविर की शुरूआत पूर्व जिला अध्यक्ष रामचंद्र सिंह व पार्टी नेताओं द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता कोडरमा नगर मण्डल अध्यक्ष अजय पांडेय ने की। जबकि संचालन गोपाल कुमार गुतुल ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवम अटल जी के चित्रों पर माल्यार्पण करते हुए वंदे मातरम के गीत एवं भारत माता के जयघोष व वर्ग गीत के साथ हुई।

नेताओं ने व्यक्त किये अपने विचार

समापन दिवस के प्रथम सत्र को संबोधित करते हुए रामचंद्र सिंह ने भाजपा की नीति सिद्धान्तों एवं कार्यपद्धति के बारे में कार्यकर्ताओं को विस्तार से जानकारी दी। साथ ही झारखंड में भाजपा की उपलब्धियों एवं अन्य दलों की स्थिति पर प्रकाश डाला। शिविर के दूसरे सत्र को भाजपा नेत्री जूही दास गुप्ता ने कार्यकर्ताओं के समक्ष व्यक्तित्व विकास पर अपना उद्बोधन दिया। वहीं तीसरे सत्र में बतौर प्रशिक्षण प्रमुख पूर्व जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह ने आज के भारत की वैचारिक विचारधारा पर कार्यकर्ताओं के बीच अपना सम्बोधन रखा। चैथे सत्र में जिला उपाध्यक्ष देवनारायण मोदी ने भारत की राजनीति में बदलाव एवं भाजपा कार्यकर्ता के रूप में हमारा दायित्व विषय पर अपनी बातें रखी। जबकि अंतिम सत्र में जिला महामंत्री अनूप जोशी ने भाजपा की कार्यपद्धति एंव संगठन संरचना में हमारी भूमिका विषय पर अपना उद्बोधन दिया और विस्तार से अपनी बातों को रखा।

कार्यक्रम को देवेंद्र कुमार, दयानन्द सिंह, राजेश सिंह, राजू समेत विभिन्न वक्ताओं ने शिविर को सम्बोधित किया। प्रशिक्षण वर्ग के अंत में नगर अध्यक्ष अजय पांडेय ने स्वागत भाषण में शिविर में उपस्थित सभी प्रशिक्षण प्रमुखों, वर्ग नियंत्रक एवं शिविर व्यवस्था में लगे कार्यकर्ताओं का उनके सहयोग एवं सहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया।

शिविर में थे शामिल

प्रशिक्षण शिविर में जिला मंत्री कांति देवी, जिला मीडिया प्रभारी मनोज कुमार झुनू, चन्द्रशेखर जोशी, जिला कार्यसमिति सदस्य राजकुमार यादव, नवल किशोर राम, रिया राज, विजय निषाद विश्वनाथ सिंह, कृष्णा साही, पिंटू श्रीवास्तव, पप्पू पांडेय, सोशल मीडिया प्रभारी प्रवीण पांडेय, पंकज सिंह, संतोष मालाकार, राजू विश्वकर्मा, रणधीर सिंह, सोनू विश्वकर्मा, विकास राम, सूरज सिंह, सुजीत सिन्हा, पप्पू सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, अम्बिका प्रसाद, नवीन सिंह, चन्दन सिन्हा, देवराज पांडेय, सन्तोष पांडेय, नरेश मण्डल, विकास कुमार, पंकज कुमार सिंह, नगीना पासवान, सतेंद्र सिन्हा, गणेश राम, धीरज पांडेय, अजय सिंह, महेश यादव, सचिन्द्र शर्मा, सतीश पांडेय समेत काफी संख्या में पार्टी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons