LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहछत्तीसगढ़जम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

गांडेय उपचुनाव के लिए भाजपा के राष्ट्रीय नेत्तृव ने बाबूलाल मंराडी के करीबी दिलीप वर्मा को बनाया प्रत्याशी

गिरिडीहः
शुक्रवार का दिन गिरिडीह की राजनीति के लिए अटकलों का दौर खत्म करने वाला रहा। क्योंकि एक तरफ चद्रंप्रकाश चाौधरी को दुसरी बार गिरिडीह लोस सीट के लिए आजसू ने भरोषा जताते हुए प्रत्याशी बनाया। तो वहीं दुसरी तरफ भाजपा प्रर्देश अध्यक्ष बाबूलाल मंराडी ने भाजपा के प्रर्देश मंत्री दिलीप वर्मा को गांडेय उपचुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया। लिहाजा, अटकलों का बाजार खत्म करते ही अब गांडेय उपचुनाव की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। क्योंकि माना भी यही जा रहा था कि दिलीप वर्मा को ही भाजपा इस बार मौका देगी। दिलीप वर्मा का राजनीतिक संबध कोडरमा के भूतपूर्व सांसद रीतलाल वर्मा से है। भूतपूर्व सांसद रीतलाल वर्मा के भतीजे होने के साथ भाजपा प्रर्देश उपाध्यक्ष प्रणव वर्मा के चचेरे भाई है। वहीं गांडेय के पूर्व भाजपा विधायक सह झामुमो नेता जयप्रकाश वर्मा के भांजे भी है। जबकि एक किसान परिवार से आते है। तो भाजपा प्रर्देश अध्यक्ष बाबूलाल मंराडी के बेहद करीबी है। अब तक बाबूलाल मंराडी के साथ ही अपनी राजनीतिक कैरियर का सफर जारी रखा। क्योंकि जब बाबूलाल मंराडी ने भाजपा से अलग हो कर झाविमो का गठन किया था। तो बाबूलाल मंराडी ने इसी गांडेय से दिलीप वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया था। हालांकि दिलीप वर्मा इसे पहले झामुमो में रह चुके है। लेकिन बाबूलाल मंराडी के भाजपा में आने के बाद दिलीप वर्मा भी भाजपा से नाता जोड़े थे। लिहाजा, उपचुनाव की घोषणा होने के साथ भाजपा में इस बात को लेकर चर्चा जोर-शोर से रहा था कि संभवत गांडेय उपचुनाव के लिए दिलीप वर्मा को ही प्रत्याशी बनाया जाएगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons