LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहछत्तीसगढ़जम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

गर्भवती पत्नी की हत्या कर पति और ससुर कोलकाता भागने के प्रयास में था, गिरिडीह के पचम्बा पुलिस ने मधुपुर से दोनो को दबोचा

गिरिडीह
घरेलू विवाद में महिला की हत्या कर आरोपी पति और ससुर फरार होने के प्रयास में था। और गुरुवार की देर रात ही कोलकाता भागने के क्रम में मधुपुर स्टेशन से गिरिडीह के पचम्बा थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गिरिडीह के पचम्बा थाना इलाके के नरेंद्रपुर गांव में हुए इस क्रूर हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने भी मृतका याशमीन खातून के पति मोहम्मद हसनेन और उसके ससुर कलीम अंसारी पर जमकर भड़ास निकाला। ग्रामीणों का गुस्सा भड़कते देखकर आरोपी हसनेन और कलीम अंसारी ग्रामीणों को चकमा देकर मधुपुर भागने में सफल रहे। इस दौरान घटना की जानकारी मिलते ही पचम्बा थाना प्रभारी नरेंद्र यादव भी पुलिस जवानों के साथ मधुपुर आरपीएफ का सहयोग लिया, और दोनो को कोलकाता के ट्रेन में चढ़ने से पहले ही मधुपुर स्टेशन से गिरफ्तार करने में सफल रहे।

जानकारी के अनुशार मृतिका यास्मीन खातून की हत्या गला दबाकर किए जाने की बात कही जा रही है। और इस हत्या में पति हसनेन के साथ ससुर कलीम अंसारी, सास और नन्द के भी शामिल होने की पुष्टि थाना प्रभारी द्वारा किया गया। इधर मृतका के भाई मिस्टर अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया की उसकी बहन की परवरिश उसके नाना बशरात मियां के घर में हुआ था। नाना ने ही उसकी बहन याश्मीन खातून की शादी नरेंद्रपुर निवासी कलीम अंसारी के बेटे हसनेन के साथ किया था। भाई का आरोप है की शादी के बाद से ही उसकी बहन को ससुराल में प्रताड़ित किया जाता था। जबकि उसकी 26 वर्षीय बहन को शादी के बाद तीन बेटी हुई थी। वही वह चार माह की गर्भवती थीं। इस हालात में भी उसके साथ मारपीट किया जाता था। तो इसी क्रम में गुरुवार की देर रात उसके बहन की मौत की सूचना मिला।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons