पाप का घडा फुटेगा हेमन्त की सरकार टुटेगा कार्यक्रम के तहत भाजपाईयों ने किया प्रदर्शन
- कार्यकर्ताओं के साथ विधायक ने किया पैदल मार्च
- सरकार ने जनता को छलने का जो पाप किया है वह माफी योग्य नही: डॉ मीरा
कोडरमा। भारतीय जनता युवा मोर्चा कोडरमा जिला के बैनर तले सोमवार को जिला अध्यक्ष सूरज प्रताप मेहता के नेतृत्व में पाप का घडा फोडने का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री सह कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सह कार्यक्रम के जिला संयोजक कृष्ण कुमार पांडेय, विधानसभा संयोजक सह जिला सोशल मीडिया प्रभारी पप्पू मण्डल, झुमरी तिलैया नगर मण्डल अध्यक्ष रोहित जयसवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ कन्हैया मिष्टान से पैदल मार्च करते हुए झण्डा चौक पहुंचे।
मौके पर विधायक डॉ यादव ने कहा कि हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में चल रही गठबंधन सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र के माध्यम से जो जुमले का बौछार किया था वो आज भी बदस्तूर जारी है। युवाओं को साल में 5 लाख रोजगार देने की बात हो या बेरोजगारी भत्ता की, सभी निबंधकर्मी को नियमित करने की बात हो या नियुक्ति वर्ष के खोखले वादों की, महिलाओं के सम्मान की बात हो या आदिवासी अस्मिता के सुरक्षा की, किसानों के उपज के भुगतान की बात हो या हर घर एक नौकरी देने की झूठे वादों के जरिए इस सरकार ने जनता को छलने का जो पाप किया है वो निश्चित ही माफी योग्य नही है। युवा, महिला, आदिवासी, शोषित एवं वंचित वर्ग के सपनों को चकनाचूर करने का पाप इस सरकार ने किया है, उसके लिए जनता अब सड़कों पर उतर चुकी है।
भाजयुमो झारखंड प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी के निर्देशानुसार झारखण्ड प्रदेश के सभी विधानसभा स्तर पर हेमंत सोरेन का पाप का घड़ा कार्यक्रम के तहत 100 से अधिक चौक-चौराहों पर जोरदार विरोध प्रदर्शन के माध्यम से इस सोई सरकार को जगाने का प्रयास किया गया। साथ ही भविष्य में ओर भी जोरदार विरोध और सड़क से सदन तक संघर्ष का प्रण भी लिया गया।
मौके पर जिला मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर जोशी, नगर मंडल अध्यक्ष किशोर पंडित, अविनाश चंद्रवंशी, हरि पंडित, भाजयुमो जिला के जिला मिडिया प्रभारी विनय शाण्डिल्य, जिला के जिला सोशल मीडिया प्रभारी, राजा यादव, भाजयुमो जिला के जिला आईटी सेल प्रभारी मन्नु पाण्डेय, भाजयुमो जिला कार्यकारिणी समिति सदस्य धीरज यादव, भाजयुमो झुमरी तिलैया मण्डल उपाध्यक्ष रत्न वर्मा, महामंत्री रोहित कुमार, रोबिन कुमार, मंत्री रवि पण्डित कोषाध्यक्ष पीयूष शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी अंकित गुप्ता, राजेश वर्मा, गणेश गुप्ता गौरव लोहानी, सुमित कुमार अविनाश चन्द्रवंशी भाजयुमो नगर मण्डल अध्यक्ष सुधांशु उर्फ बिट्टू सिंह भाजयुमो कोडरमा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष सुनील मण्डल, महामंत्री संजय यादव सहित सैकड़ों समर्थक के उपस्थित हुए।