LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

मुख्यमंत्री के खिलाफ गुरुवार को भाजपाई करेंगे प्रदर्शन, बैठक कर बनाई रणनीति

  • जिला अध्यक्ष ने प्रदर्शन के दौरान सभी को अनुशासन में रहने की कही बात

गिरिडीह। ईडी के सम्मन के बाद भी सीएम हेमंत सोरेन द्वारा पेश नही होने से नाराज भाजपा ने गुरुवार को गिरिडीह में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ प्रदर्शन को धारदार बनाने के लिए बुधवार को भाजपा के जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष महादेव दुबे के नेतृत्व में बैठक हुई। बैठक में पूर्व सदर विधायक निर्भय शाहाबादी, किसान मोर्चा के दिलीप बर्मा, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष रंजीत राय, जिला महामंत्री संदीप डंगाईच समेत कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।

मौके पर जिला अध्यक्ष महादेव दुबे ने कहा कि गुरुवार को हेमंत सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन होगा। जिसकी शुरुवात शहर के स्टेशन रोड स्थित पार्टी के नगर कार्यालय से होगी। इस दौरान उन्होंने सभी को अनुशासित ढंग से प्रदर्शन में शामिल होने का सुझाव दिया। कहा की प्रदर्शन में सैंकड़ो कार्यकर्ता शामिल होंगे और हेमंत सरकार विरोधी नारे लिखे तख्तियों के साथ प्रदर्शन करेंगे। कहा कि राज्यसभा के उप सभापति जगदीप धनखड़ का अपमान विपक्ष के सांसदों द्वारा किया गया जिसे किसी भी हालत में बर्दास्त नही किया जायेगा।

बैठक में नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा, अरविंद बरनवाल, रंजीत बरनवाल, निवर्तमान मेयर सुनील पासवान, मिथुन चंद्रवंशी, राजेश पोद्दार, परमेश्वर यादव, संजीत सिंह पप्पू सहित पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons