भाजपा अनुसूचित मोर्चा के गिरिडीह कमेटी ने किया फल वितरण के साथ पौधारोपण
गिरिडीहः
भाजपा द्वारा चल रहे सवा ही समर्पण अभियान के तहत गिरिडीह के अनुसूचित मोर्चा ने सोमवार को कई कार्यक्रम का आयोजन किया। अनुसूचित मोर्चा की और से पहले अबेंडकर भवन परिसर में वृक्षारोपण किया गया। मौके पर मोर्चा के जिला महामंत्री प्रकाश दास के नेत्तृव में अबेंडकर भवन में जामुन, अमरुद, पपीता समेत कई फलदार पौधे लगाएं गए। तो संविधान निर्माता डा. भीमराव अबेंडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। इस दौरान मोर्चा के नेताओं ने जिला महामंत्री के नेत्तृव में ही शहर के वृद्धाश्राम में वृद्धों के बीच फल और मिठाई का वितरण किया। और वृद्धों से पीएम मोदी के लंबी आयु की कामना का अपील किया।
इस दौरान मोर्चा के नेताओं में महामंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के 71वें जन्मदिवस को पार्टी के अलग-अलग इकाईयों द्वारा जनसेवा के कई कार्य किए जा रहे है। इसका मकसद पीएम मोदी की लंबी आयु की कामना है। इधर कार्यक्रम में ठेको रविदास, सुनील राज, शंकर दास, चंदन दास, दिलीप दास, हीरो दास और राजकुमार दास समेत कई कार्यकर्ता मौके पर मौजूद थे।