सुरत में मजदूर की मौत होने के बाद परिजनों से मिलने पहुंचे भाजपाई
- अनाज व रूपये देकर बंधाया ढांढस, कहा कि मामले की करायेंगे जांच
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के बरदोनी गांव के प्रवासी मजदूर सुरेश हेम्ब्रॉम बीते दिन गुजरात के सूरत में विनायक नामक होटल में काम करता था। जिसकी मौत एक कमरे में रहस्मय ढंग से हो गई थी। मंगलवार को मृतक के परिजनों से मिलने के लिए भाजपा संसद प्रतिनिधि मनोज यादव, भाजपा नेता रामचंद्र ठाकुर, आदिवासी समाज के सचिव अनासियास हेम्ब्रॉम, बड़कू मरांडी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे और सांत्वना देते हुए एक क्विंटल चावल व सहयोग राशि मुहैया कराया। भाजपा के संासद प्रतिनिधि मनोज यादव ने कहा कि बाबूलाल मरांडी के निर्देश पर मृतक के परिजनों से मिले साथ ही मृतक के परिजनों का कहना मेरे बेटे सुरेश हेम्ब्रॉम का हत्या किया गया है। कहा कि गुजरात में भाजपा की सरकार है और पूर्व मुख्यमंत्री सह धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी सूरत के प्रशासन से बात कर घटना की जांच कराया जायेगा। सुरेश की मौत के बाद उसके परिवार के उपर आर्थिक तंगी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।