भाजपा ने महाजनसंर्पक अभियान के तहत किया सम्मान समारोह का आयोजन
- सोशल मीडिया पर सक्रिय राष्ट्रवादी विचारधारा से जुड़े सोशल एक्टिविस्टों को किया सम्मानित
गिरिडीह। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 वर्ष पूरे होने पर भाजपा के द्वारा देश भर में सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए 30 मई से 30 जून तक महा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को परिषदन भवन में सोशल मीडिया पर प्रभावी व्यक्तियों एवं राष्ट्रवादी विचारधारा से जुड़े सोशल एक्टिविस्टों के साथ संवाद व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित निवर्तमान विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चुन्नुकांत, जिला महामंत्री सुभाष चंद्र सिन्हा, संदीप दंगाइच, मोतीलाल उपाध्याय, नगर अध्यक्ष हरविंदर सिंह बग्गा, संजीत सिंह पप्पू, ओमप्रकाश गुप्ता ने सोशल मीडिया पर सक्रियता के साथ काम करने वालों को सम्मानित किया।
इस दौरान शशि सिन्हा, संजय मोदी, मुकुंद सिंह, सुरेश शक्ति, उत्तम लाल शर्मा, राम गुप्ता, विराज शर्मा, अमित आर्य, विकास यादव, बृजेश चौधरी, निशु सिंह, कार्तिक यादव, रोहित केसरी, आयुष कुमार, आदित्य कुमार, विराज राणा सहित अन्य को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निवर्तमान विधायक निर्भय शाहबादी सहित अन्य भाजपाईयों ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप जिस प्रकार से सोशल मीडिया के बारीकियों को समझते हैं और निःस्वार्थ भाव से राष्ट्रवाद की विचारधारा को अग्रसारित कर रहे हैं, इसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र हैं। कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी देश को आगे ले जाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। जिसमें सभी का सहयोग अप्रक्षित है।