मधुबन में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के लेकर भाजपाईयों ने बैठक
- पीएम समेत कई नेताओं के लगे कटआउट
गिरिडीह। गिरिडीह के मधुबन में आयोजित झारखंड भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की सारी तैयारी पूरी हो चुकीं हैं। शनिवार से होने वाले तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को लेकर मधुबन के आयोजन स्थल तलहटी तीर्थ क्षेत्र के भवन में उच्च स्तरीय बैठक हुआ। बैठक में जिला अध्यक्ष महादेव दुबे के साथ पूर्व सांसद रविंद्र पांडेय, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रणव वर्मा, पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, नागेंद्र महतो, लक्ष्मण स्वर्णकार, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव और भाजपा नेता श्याम प्रसाद गुप्ता, संदीप डंगाईच समेत कई नेता शामिल हुए।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का सारा जिम्मा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव और श्याम प्रसाद गुप्ता को सौंपा गया। जबकि आयोजन के दौरान राष्ट्रीय और प्रदेश से आने वाले डेलीगेट के स्वागत की जिम्मेवारी पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी को दिया गया। इधर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को लेकर ही आयोजन स्थल की सजावट भी आर्कषक तरीके से किया गया है। पीएम मोदी और जेपी नड्डा के साथ गृह मंत्री अमित शाह समेत राज्य के प्रदेश नेताओं के कई बड़े होर्डिंग्स लगाए गए। केंद्र से तीन बड़े मंत्रियों के आगमन को लेकर ही प्रदेश भाजपा ने भी पूरा जोर आयोजन को लेकर लगा दिया है।