LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

भाजपा नेता राकेश मोदी की मां को मंदिर पहुंचाने गए चालक पर हमला

  • बाइक से आये तीन अज्ञात युवकों ने धारदार हथियार से किया वार, घायल
  • गाड़ी से मां को कुटिया गली स्थित मंदिर पहुंचाने गया था चालक

गिरिडीह। गिरिडीह रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव सह भाजपा नेता राकेश मोदी के चालक रिजवान के साथ बिती रात नगर थाना क्षेत्र के कुटिया रोड में तीन अज्ञात लोगों ने जमकर मारपीट की। जिसमें चालक रिजवान गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के दुसरे दिन मंगलवार को भाजपा नेता राकेश मोदी ने नगर थाना को लिखित आवेदन देकर तीनों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हालांकि मारपीट करने वालों की पहचान से चालक रिजवान ने भी इंकार किया। लेकिन जख्मी चालक ने बताया कि तीनों अगर सामने आ जाये तो वह सभी को पहचान सकता है।

बताया जाता है कि सोमवार की देर शाम को जब भाजपा नेता राकेश मोदी की मां को लेकर चालक रिजवान गाड़ी से शहर के कुटिया गली रोड स्थित राणी सती दादी के मंदिर पहुंचाने जा रहा था। इसी क्रम में चालक रिजवान कुटिया गली में घुसा, तो एक बाईक पर सवार तीन युवक मौके पर पहुंचे और रिजवान को गाड़ी हटाने को कहा। तीनों अज्ञात बाईक सवार के कहने पर रिजवान ने भाजपा नेता की मां को गाड़ी से उतार कर साइड हटाने की बात कही। तो तीनों युवकों ने रिजवान पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले से रिजवान गंभीर रुप से जख्मी हो गया। इस दौरान रिजवान ने घटना की जानकारी भाजपा नेता राकेश मोदी को दी। जानकारी मिलने के बाद भाजपा नेता भी कुटिया गली पहुंचे और रिजवान को लेकर सदर अस्पताल गए। जहां उसका इलाज कराया गया।

मौके पर श्री मोदी ने पुलिस प्रशासन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि शहर के बीचों बीच इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया जाना शहर के लिए काफी चिंतनीय है। कहा कि पुलिस प्रशासन ऐसे अपराधियों को चिन्हित कर कार्रवाई करें।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons