भाजपा नेता ने बीटीएम एटीएम पर कार्यालय से गायब रहने का लगाया आरोप
प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया आवेदन
गिरिडीह। गावां के भाजपा नेता मरगूब आलम ने गावां बीडीओ को आवेदन देकर बीटीएम व एटीएम पर प्रखंड मुख्यालय से अनुपस्थित रहने का आरोप लगाया है। उन्होंने बीडीओ को दिए गए आवेदन में कहा है कि गावां कृषि विभाग में कार्यरत एटीएम व बीटीएम लगातार प्रखंड मुख्यालय एवं क्षेत्र से गायब रहते हैं। किसान को किसी योजना के बारे में जानकारी उनके द्वारा नहीं दिया जाता है। खासकर अभी क्षेत्र में जेएसपीएल के तहत बीज वितरण किया जाना है जो प्रखंड के सिर्फ एक पंचायत में ही बांट कर खत्म कर दिया गया है। बीजीआरई के तहत डीजल पंपसेट आदि मिलना है, जो उपलब्ध नहीं हो पाया है। बीटीएम व एटीएम पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न कार्यों में काफी अनियमितता बरती जा रही है। जिससे प्रखंड के सभी किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बीडीओ से शीघ्र ही मामले की जांच करते हुए बीटीएम व एटीएम की प्रखंड मुख्यालय में उपस्थित रहने रहने की मांग की है।