विधायक ने किया ढिबरा माइका स्क्रैप श्रमिक स्वालंबी सहयोग समिति के कार्यालय का उद्घाटन
अधिकाशं लोगों को ढिबरा ही एक मात्र जिविकापार्जन का माध्यम: बाबुलाल मरांडी
गिरिडीह। जिले के तिसरी में बुधवार को धनवार विधायक सह पुर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी ने ढिबरा माइका स्क्रैप श्रमिक स्वालंबी सहयोग समिति लिमिटेड के कार्यालय का उद्घाटन फीता काट कर किया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष कामेश्वर भारती, सचिव कारू लाल बरनवाल मौजूद थे। मौके पर छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया।
मौके पर गोल्डेन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में उपस्थित प्रखंड के सैंकड़ो ग्रामीण व श्रमिको को सबोधित करते हुए विधायक श्री मरांडी ने कहा कि इस क्षेत्र में अधिकांश लोगों का ढिबरा ही एकमात्र जीवोकापार्जन का साधन है। कामेश्वर भारती व कारू जी द्वारा यहां के मजदूरों के लिये सहयोग समिति बनाकर बढ़िया कार्य किया गया है। यह एक अच्छी पहल व शुरुआत है। इसके लिये दोनों धन्यवाद के पात्र है। कहा कि प्रखंड में कई ऐसे जगह है जहां वन क्षेत्र से हटकर रैयती, गैर मजरुआ आदि जमीन पर लोग ढिबरा चुनने व कोढने का काम करते है। लेकिन उक्त क्षेत्र को जंगल क्षेत्र दिखा कर लोगांे को परेशान किया जाता है। कहा कि विभागीय अधिकारी वन क्षेत्र में कार्यवाही करें तो कोई बात नही पर उनके क्षेत्र से बाहर रोजगार करने वालों को परेशान करते है। इसके लिये ग्रामीणों को मजबूती से आगे लड़ाई लड़नी होगी। हम आपलोग के साथ है। कहा की इस क्षेत्र में खनन से ज्यादा परेशानी नही है, यहां तो वन विभाग लोगांे पर केस कर परेशान कर रही है। वन विभाग के पीसीसीएफ जैसे वरीय अधिकारी को भी लाना चाहिए था।
बालू तस्करी रोकने के बजाय गरीब स्थानीय लोगों को परेशान कर रही है प्रशासन
इस दौरान श्री मरांडी ने ज्वलंत मुद्दा तिसरी से सीआरपीएफ कैम्प हटाने के सवाल पर कहा कि डीजी से बात हुई है कि सीआरपीएफ को इधर से उधर किया जाता रहा है। कैम्प में सुरक्षा बल रहेगी। झारखंड में बालू की तस्करी को रोकने के बजाय स्थानीय लोगांे को बालू की धर पकड़ की जा रही है जो सरासर आम लोगों पर अन्याय हो रही है। कहा कि बालू पर रोक लगेगी तो घर, योजना की पक्का कार्य, कंट्रक्शन का कार्य कैसे होगा।
मंच का संचालन कर रहे सुरेश यादव कर रहे थे। वहीं मौके पर मोहन बरनवाल, मुरली बरनवाल, प्रकाश लाल, बालेश्वर यादव, सुनील साह, रामचंद्र ठाकुर, उदय साव, अशोक सिंह, बैकुण्ड गुप्ता सहित दर्जनों गण्यमान्य लोग मौजूद थे।