LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

रूपेश हत्याकांड के खिलाफ भाजपाईयों ने बगोदर में दिया धरना

  • काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध

गिरिडीह। जिले के बगोदर में भाजपाईयों ने झारखंड सरकार द्वारा असंवैधानिक तरीके से लगाए गए धारा 144 का पालन करते हुए काला बिल्ला लगाकर औरा बाजार जीटी रोड के किनारे धरना दिया।

मौके पर भाजपाईयों ने कहा कि झारखंड की निरंकुश हेमंत सरकार द्वारा तुष्टीकरण की पराकाष्ठा पार कर असंवैधानिक तरीके से संविधान का गला घोट कर पहले इंटरनेट सेवा बंद की और अब आसपास के जिलों में धारा 144 लगाकर लोगों की आवाज दबाने का कुत्सित प्रयास कर रही है। कहा कि कल कपिल मिश्रा को जिस तरीके से रांची एयरपोर्ट पर रोक कर उन्हें गिरफ्तार कर वापस उन्हें दिल्ली भेज दिया गया। जो असंवैधानिक है।

कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों एवं हिंदुओं की आवाज दबाना चाह रही है। एक तरफ सरकार स्व. पांडे के हत्या के आरोपियों को खुली छूट दे रखी है, वहीं दूसरी तरफ गलत तरीके से हिंदुओं पर ही केस कर उन्हें फंसाने एवं प्रताड़ित करने का कुकर्म कर रही है। कहा कि यहां ताज्जुब की बात है कि एक चोर तबरेज की मौत पर बगोदर से लेकर यूएन तक छाती पीटने वाले भाकपा माले समेत तमाम छद्म धर्म निरपेक्ष दल आज रुपेश पांडे की हत्या पर मुंह में ताला जड़े बैठे हैं।
मौके पर युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष कुमार बार्डर, जितेंद्र सिंह, जीब लाल महतो, राजेश पांडे, रवि मेहता आदि उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons