कोरोना टीकाकरण अभियान को लेकर भाजपा सहायता शिविर का हुआ शुभारंभ
- भाजपाईयों सहित दर्जनों लोगों ने लिया टीका
- सेवा ही संगठन, कोरोना का चलो टीका लगाएं का दिया नारा
कोडरमा। पार्टी के निर्देशानुसार सेवा ही संगठन के मूल मंत्र को ध्यान में रखते हुए कोरोना टीकाकरण जागरूकता को लेकर भाजपा कोडरमा नगर मंडल के द्वारा बुधवार को सदर अस्पताल कोडरमा के समीप जागरूकता शिविर व सहायता केंद्र का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष नितेश चन्द्रवंशी के द्वारा फीता काटकर किया गया। जन सहायता शिविर के पहले दिन दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं एवम आम लोगो ने टीका लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोडरमा नगर मंडल अध्यक्ष अजय पांडेय ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी ने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए टीकाकरण ही एकमात्र सुरक्षित उपाय है। इसके बावजूद अभी भी लोगों में भ्रांतियां फैली हुई है इस भ्रांति को दूर करने के लिए पार्टी कार्यकर्ता लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाकर उनकी भ्रांतियों को दूर करेंगे। सहायता शिविर के संयोजक सह जिला मीडिया प्रभारी मनोज कुमार झुन्नू ने कहा कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर जागरूकता शिविर के माध्यम से सघन अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जाएगा।
मौके पर थे उपस्थित
मौके पर नगर पंचायत की निवर्तमान अध्यक्ष कांति देवी, जिला महामंत्री राजकुमार यादव, बैजनाथ यादव, देवेंद्र कुमार, चंद्रशेखर जोशी, राजेश सिंह, नगर उपाध्यक्ष पिंटू श्रीवास्तव, राजू यादव, बिश्वनाथ सिंह, राजू विश्वकर्मा, महामंत्री पप्पू सिंह, नगर मंत्री रिया राज चंदन सिन्हा संतोष पांडेय, कोषाध्यक्ष रोहित पांडेय, मीडिया प्रभारी मनीष रंजन, आई टी सेल प्रभारी धीरज पांडेय,कियुवा नगर अध्यक्ष बिट्टू सिंह, महामंत्री राकेश राम, रोशन सिंह, जिला सोशल मीडिया प्रभारी प्रवीण पांडेय, राजकुमार यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय पांडेय, गोपाल कुमार गुतुल, नगीना पासवान, पप्पू पांडेय, दिलीप सिन्हा रणधीर सिंह, बाबू सिन्हा, सुजीत सिन्हा, बादल सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता एवं अन्य उपस्थित थे।