LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

कोरोना के कारण भाजपाईयों ने घरों में मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

सांसद अन्नपूर्णा देवी ने लोगों से की योग करने की अपील

कोडरमा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने अपने आवास पर योग किया। वहीं जिले के सभी भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भी अपने अपने आवास पर योग कर लोगों से स्वस्थ्य रहने की अपील की। कोविड-19 के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश के नाम संबोधन किया। मौके पर कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि योगासन के द्वारा इम्यूनिटी पावर मजबूत होगा और शरीर भी स्वस्थ रहेगा। उन्होने भाजपा के सभी वरीष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्ताओं सहित आम लोगों से योगा को दिनचर्या में उतारने की अपील की। पार्टी के जिला अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी, वरीष्ठ नेता रमेश सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष रामचंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह रवि मोदी, जिला उपाध्यक्ष देवनारायण मोदी, जूही दासगुप्ता, जिला महामंत्री अनूप जोशी, जिला मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर जोशी, शशि भूषण प्रसाद, सुभाष मोदी ,वासुदेव शर्मा, डॉ नरेश पंडित, मानिकचंद सेठ, राजेश सिन्हा, विरेन्द्र राम, पियुष सहल ने अपने आवास पर योग किया।

ध्वजाधारी धाम में महामंडलेश्वर के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सोमवार को जिले के सुप्रसिद्ध ध्वजाधारी आश्रम परिसर में महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री सुखदेव दास जी महाराज के द्वारा योग कर लोगों को योग करके निरोग रहने की अपील किया गया। उन्होंने कहा कि जो लोग योग करेंगे, वे हमेशा निरोग रहेंगे। साथ ही साथ हमेशा योग करें ताकि इस कोरोना महामारी से लड़ने में योग काफी मदद करेगी। इस मौके पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनोज कुमार झुन्नू, योग प्रशिक्षक अरुण ओझा, भाजपा नगर उपाध्यक्ष राजू यादव, किसान मोर्चा महामंत्री प्रदीप पांडेय पप्पू, राजेश यादव, चंदन कुमार, उत्तम कुमार, कुलदीप कुमार आदि उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Hide Buttons