LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

ट्रक ऑनर को बाइक सवार युवक ने मारी गोली, मौत

  • कॉल आने के बाद बाहर घर से बाहर निकला था ट्रक ऑनर राजकुमार यादव

गिरिडीह। जिले के बगोदर थाना इलाके में दिनदहाड़े बगोदर पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार एक युवक ने राजकुमार यादव नामक युवक को गोली मार दी। इस गोली कांड से जहां एक ओर बगेादर में सनसनी फेल गई है वहीं राजकुमार को गंभीर स्थिति में मीणा जेनरल अस्पताल में एडमिट कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना के बाबत बताया जाता हैं कि बगोदरडीह निवासी राजकुमार यादव ने पेट्रोल पंप के पास अपने ट्रक को खड़ा किया था। सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे उसे फोन आया। फोन आते ही वह घर से बाहर निकला तभी बाइक पर सवार एक व्यक्ति ने राजकुमार की कनपटी पर पिस्टल सटाया और गोली चला दी। इस दौरान अपराधी ने राजकुमार को तीन गोली मारी। गंभीर हालत में उसे मीणा जनरल अस्पताल डुमरी ले जाया गया हैं। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

इधर घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकिकात में जूटे हुए है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons