LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

शांतिपूर्ण ढंग से बैलेट प्रक्रिया के तहत संपन्न हुआ बरनवाल सेवा समिति का द्विवार्षिक चुनाव

  • अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अनुपम बरनवाल को 72 मतों से हराकर लखन बरनवाल 12वीं बार बने अध्यक्ष
  • सचिव पद पर राजेन्द्र बरनवाल और कोषाघ्यक्ष पद पर संजय बरनवाल का रहा कब्जा
  • नवनियुक्त पदाधिकारियों के सहयोग से समिति के अधूरे कार्यों को करेंगे पूरा: लखन बरनवाल

गिरिडीह। बरनवाल सेवा समिति गिरिडीह का द्विवार्षिक चुनाव देर रात शहर के करबला रोड स्थित बरनवाल सेवा सदन में संपन्न हुआ। जिसमें नगर निगम क्षेत्र से आने वाले स्वजाति बंधुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बैलेट प्रक्रिया के तहत मतदान किया। चुनाव को लेकर युवा वर्गों में काफी उत्साह देखा गया।

चुनाव पदाधिकारी इंद्रजीत लाल, सीताराम बरनवाल और पर्यवेक्षक प्रदीप कुमार बरनवाल के देख-रेख में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराया गया। अध्यक्ष पद पर निवर्तमान अध्यक्ष लखन लाल बरनवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अनुपम बरनवाल को 72 मतों से पराजित करते हुए एक बार फिर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया। वहीं सचिव पद पर निवर्तमान सचिव राजेंद्र लाल बरनवाल ने सीए प्रवीण कुमार को 23 मतों से और कोषाध्यक्ष पद पर संजय कुमार बरनवाल ने सीए ब्रह्मदेव प्रसाद को 31 मतों से कड़ी टक्कर देते हुए पराजित कर विजयी घोषित हुए।

मौके पर बरनवाल सेवा समिति के 12वीं बार अध्यक्ष बने लखनलाल बरनवाल ने प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी मतदाताओं के प्रति आभार जताते हुए कहा कि बरनवाल सेवा समिति के नवगठित टीम के सहयोग से वे बरनवाल सेवा समिति के अधूरे कार्यों को पूरा करेंगे। साथ ही सामाजिक कुरीतियों और दूरियों को दूर करने का भी प्रयास लगातार जारी रहेगा। वहीं सचिव राजेन्द्र लाल बरनवाल ने कहा कि इस बार की चुनाव में लोगों की सक्रियता को देखते हुए पता चलता है कि अब बरनवाल समाज के लोग जागरूक हो चुके है और सामाजिक कार्यों में बढ़चढकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आगे आ रहे है।

चुनाव कार्य को सफल बनाने में सुबोध कुमार बरनवाल, प्रवीण बरनवाल पिंटू, विनय कुमार बरनवाल, राकेश रंजन, अशोक बरनवाल, रंजीत बरनवाल, अरुण वर्णवाल, सत्यदेव लाल, विरेंद्र कुमार, अजय बरनवाल, मनोज कुमार पिन्टू सहित समाज के अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons