गणतंत्र दिवस पर एकता कल्चरल फाउन्डेश ने किया देश भक्ति कार्यक्रम
- कलाकारों एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की की प्रस्तुति, एक और छः फरवरी को कार्यक्रम का लिया निर्णय
गिरिडीह। एकता कल्चरल फाउंडेशन के द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर चैताड़ीह में देश भक्ति कार्यकर्म का आयोजन किया गया। मौके पर देश के शहीदों को याद करते हुए संगीत से जुड़े स्थानीय कलाकार दीवानंद प्रसाद, संजू कासिम, राजेश सिन्हा और बबलू सानू, पंकज शर्मा, विक्रम शर्मा, सरवन कुमार, राजेश कुमार, बाबू, अजय, सुलेमान अली, बब्बन, इकबाल अहमद, सकील अख्तर, मो0 रियाज सहित के द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई।
फाउंडेशन के चेयरमैन राजेश सिन्हा ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलाकारों ने संविधान की रक्षा के लिए कई कार्यक्रम करने का संकल्प लिया। कहा कि जल्द ही गिरिडीह के जितने भी कालकारो का संगठन है सबके अधिकारियों और सदस्यो को भी जल्द फाउंडेशन में आमंत्रित किया जाएगा। वहीं प्रेसिडेंट सानू बबलू ने कहा की बचपन से कलाकार को देख रहा हूं आज के दिन एक प्रण लिया गया है कि जिला के कलाकारों से संपर्क कर बहुत बड़े स्टेज का प्रबंध करेंगे। बताया कि एक फरवरी को स्व0 अनवर जी के याद में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। वहीं 6 फरवरी को स्व0 लता दीदी की याद में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।