गिरिडीह के डुमरी में साईकिल प्रतियोगिता का समापन, मंत्री बेबी देवी ने प्रतिभागियों को किया सम्मानित
गिरिडीहः
खेल-कूद मंत्रालय द्वारा गिरिडीह के डुमरी में दो दिवसीय राज्य स्तरीय साईकिलिंग प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। दो दिवसीय प्रतियोगिता में राज्य से करीब तीन सौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। दो दिवसीय प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों की टीम का प्रदर्शन दमदार रहा। इस दौरान अंतिम दिन प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिसमें रांची की पुरुष और महिला टीम साईकिलिंग में जोरदार प्रदर्शन की। तो दोनों ही टीम को विनर घोषित किया गया। जबकि पुरुषों में गिरिडीह की टीम उपविजेता चुनी गई। तो महिलाओं में पूर्वी सिंहभूम की टीम को उपविजेता घोषित किया गया। दो दिवसीय राज्य स्तरीय साईकिल प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली ने रांची के पुरुष टीम को 66 अंक के साथ घोषित किए गए। तो गिरिडीह की पुरुष टीम 28 अंको के साथ उपविजेता बनी।
वहीं रांची की महिला टीम भी 55 अंको के साथ विनर घोषित की गई। इधर अंतिम दिन विनर और उपविनर टीम को सूबे की उत्पाद मंत्री बेबी देवी ने ट्राफी देकर सम्मानित की। मंत्री ने कहा कि डुमरी में राज्य स्तरीय साईकिल प्रतियोगिता का आयोजन होना शुभ संकेत रहा। अब तक डुमरी में इस तरह का राज्य स्तरीय आयोजन कभी नहीं हुआ।