महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ भाकपा ने प्रधानमंत्री का फूंका पुतला
गिरिडीह। पेट्रोल डीजल की आसमान छूती कीमतों और कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ शुक्रवार को भाकपा माले ने सरिया प्रखंड हाई स्कूल मैदान में राज्य स्तरीय विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान माले कार्यकर्ताओं ने कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए क्रेंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंका। मौके पर माले प्रखंड सचिव भोला मंडल ने क्रेंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की पेट्रोल, डीजल, सरसों तेल सहित अन्य वस्तुओं की कीमत लगातार आसमान छू रही है। भाजपा की करनी और कथनी में काफी अंतर है। कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचारी और बेरोजगारी को लेकर पार्टी विरोध प्रदर्शन कर रही है। इस दौरान भाकपा माले सरिया प्रखंड कमेटी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री का पुतला फूंका गया। मौके पर विजय सिंह, जिम्मी चैरसिया, केदार मंडल, कुश कुशवाहा, अमन पांडेय, प्रमोद मंडल, शुभम मिश्रा, राहुल मंडल, सुरेंद्र रविदास, रामजी राणा, नकुल मंडल, सतीश मंडल, शौरभ सामन्तो सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।