LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

नगर निगम के 36 वार्ड में भाकपा माले का तैयार हो रहा है संगठन: राजेश सिन्हा

  • जनता की समस्याओं को उठाने का काम करेंगी माले

गिरिडीह। नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर जहां एक ओर भाकपा माले मुखर हो रही है। वहीं इसी बहाने भाकपा माले नगर निगम के सभी 36 वार्ड में अपना संगठन विस्तार भी करने में जूटी हुई है। इस बाबत गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि सभी वार्ड में पानी, सड़क सफाई आदि की समस्या है। चुने हुए ज्यादातर वार्ड कमिश्नर जनता को लेकर आंदोलन नहीं कर पाते है, जो चुनाव में दूसरे नंबर पर थे वह भी जनता से दूर है। ऐसे में जनता सिर्फ माले को याद करती है,। कहा कि माले जब काम शुरू करती है तो उसे अंजाम तक पहुंचाती है और जनता इस बात को समझ चुकी

श्री सिन्हा ने बताया कि भाकपा माले 36 वार्ड को 4 जॉन में बांटकर अलग-अलग नेतृत्व देगी। जिसका चुनाव होगा, वहीं हरेक वार्ड में माले के प्रतिनिधि चुनेगी जो उस वार्ड के समस्या को नगर निगम में जोरदार तरीके से रखने का कार्य करेंगे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons