भाकपा माले व अभाकिम ने प्रधानमंत्री का पुतला जलाया
गिरिडीह। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन और किसान विरोधी तीनों कृषि कानूनों को अविलंब वापस लेने की मांग को लेकर शनिवार को बगोदर में भाकपा माले और अखिल भारतीय किसान महासभा ने मार्च करते हुए प्रधानमंत्री का पुतला फंूका। इस दौरान आंदोलनकारियों ने सरिया रोड स्थित महेंद्र सिंह स्मृति भवन से लेकर पूरे बगोदर बाजार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शवयात्रा निकालकर जीटी रोड चैराहे पर पुतला दहन किया। वहीं किसान आंदोलन के समर्थन में आहूत देशव्यापी चक्का जाम और भारत बंद में भारी तादाद में सड़क में उतरने की अपील की गई।
इन्होने की शिरकत
कार्यक्रम का नेतृत्व अखिल भारतीय किसान महासाभा के प्रदेश सचिव पूरन महतो, माले प्रखण्ड सचिव पवन महतो ने किया। इस दौरान प्रखण्ड प्रमुख मुस्ताक अंसारी, जिप सदस्य पूनम महतो, सरिता महतो, उप प्रमुख सरिता साव, पूरन कुमार महतो, सोहनलाल महतो, मोनाजिर, लाखो मिर्धा, नीलकंठ महतो समेत कई उपस्थित थे।