उपायुक्त ने की झुमरी तिलैया नगर परिषद की समीक्षा
होल्डिंग टैक्स व निबंधन को लेकर दिये कई दिशा-निर्देश
कोडरमा। उपायुक्त रमेश घोलप ने शनिवार को झुमरी तिलैया नगर परिषद् की समीक्षा की। इस दौरान उपायुक्त ने होल्डिंग टैक्स के वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध प्रत्येक माह औसत वसूली करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने नगर प्रशासक को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राथमिकता के आधार पर व्यवसायिक भवनों का निबंधन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ऐसे मकान जिनका होल्डिंग निर्धारण नहीं है, वैसे मकानों का मापी करते हुए होल्डिंग निर्धारण करें। उपायुक्त ने नगर परिषद् क्षेत्र अंतर्गत साफ-सफाई को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने सफाईकर्मियों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। सफाईकर्मियों पर मॉनिटारिंग का भी निर्देश दिया गया। मौके पर नगर प्रशासक कौशलेश कुमार, नगर प्रबंधक प्रशांत भारती व झुमरी तिलैया नगर परिषद् के कर्मी मौजूद थे।
Please follow and like us: