LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत रोटरी कपल ने 26 छात्राओं के बीच किया साइकिल वितरण

पूर्व विधायक सहित रोटरी के जिलापाल हुए शामिल

गिरिडीह। मोदी सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत शुक्रवार को गिरिडीह रोटरी कपल ने स्वर्ण कॉम्पलेस में कार्यक्रम का आयोजन कर 26 जरूरतमंद छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया। इस दौरान पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी के साथ रोटरी के जिलापाल शिव प्रकाश, रोटरी कपल के जिला अध्यक्ष वैभव शाहाबादी, सचिव हरमिंदर सिंह मोंगिया, सिद्धार्थ गौरिसरिया, जोरावर सिंह सलूजा सहित कई सदस्य मौजूद थे। इस दौरान रोटरी कपल के पदाधिकारियों ने कहा की जिन छात्राओं को क्लब की ओर से साइकिल का वितरण किया गया है, वो बेहद जरूरतमंद थी। क्लब ने इन छात्राओं की जरूरत के आधार पर साइकिल वितरण करने का निर्णय लिया था। कार्यक्रम में स्वाति बगेड़िया, नम्रता शाहाबादी, बलविंदर सलूजा, गुरविंदर सलूजा, विकाश जैन समेत कई मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons