LatestTOP STORIESकोलकातावेस्ट बंगाल

बंगाल विस चुनावः बंगाल के भाजपाई मोदी, शाह, योगी की अधिक सभाएं

दूसरे दलों से आने वाले नेताओं को लेकर है बंगाल के भाजपाईयों में पशोपेश

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तृणमूल और भाजपा ने कमर कस ली है। केंद्रीय गृहमंत्री मंत्री अमित शाह ने इसी महीने दो दिनों के बंगाल दौरे में चुनावी शंखनाद कर चुके हैं। वहीं पार्टी के ओर से बंगाल भेजे गए पर्यवेक्षकों ने भी जमीनी हकीकत की फीडबैक केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंचा दी है। इन पर्यवेक्षकों के दिये फीडबैक में एक बात मुख्य तौर पर निकल कर सामने आई है कि बंगाल में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता और नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अधिक से अधिक सभाएं चाहते हैं। वहीं गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी अधिक मांग है।

संगठन को सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि पीएम मोदी को लेकर स्थानीय लोगों में विश्वास का माहौल है। बताते चलें कि बंगाल की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं के मन में क्या है, इस बात का पता लगाने के लिए केंद्रीय नेतृत्व ने पिछले हफ्ते बंगाल के पांच जोन के लिए पांच केंद्रीय पदाधिकारियों की टीम भेजी थी। जो बंगाल के बूथ स्तर से लेकर राज्य के पदाधिकारियों से सीधी बात कर उनका फीडबैक लेकर गई है। भेजे गए पर्यवेक्षकों ने इस दौरान पार्टी के कामकाज से लेकर भाजपा को चुनाव में क्या करना चाहिए, इस पर फीडबैक लिया। जिसमें कई रोचक बातें भी सामने आई है।

कार्यकर्ताओं ने बताया कि बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर उत्साह है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा उनकी सभाएं आयोजित की जाए। इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी जबर्दस्त मांग है। फीडबैक के दौरान एक और बात निकलकर सामने आई है। कार्यकर्ताओं में दूसरे दलों से आने वाले नेताओं को लेकर असुरक्षा और आशंकाएं हैं। कार्यकर्ताओं में इस बात का डर है कि कहीं दूसरे दल से आने वाले नेताओं की वजह से पार्टी में उनका कद या अहमियत न कम हो जाए। केंद्रीय पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने के बाद उसकी रिपोर्ट भाजपा अध्यक्ष को सौंप दी है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons