बेंगाबाद थाना पुलिस ने हथियार के साथ तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार
- लूट की बना रहे थे योजना, गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
गिरिडीह। बेंगाबाद थाना पुलिस ने देवाटांड़ गांव में छापेमारी कर तीन अपराधियों को हथियार के साथ दबोचा। गिरफ्तार अपराधियों में जमुआ थाना इलाके के बागेडीह गांव निवासी राजकुमार वर्मा, बेंगाबाद इलाके के पप्पू रजक और रातडीह गांव निवासी श्रीकांत मंडल शामिल है। शनिवार की देर रात मिले सफलता के दूसरे दिन रविवार की शाम प्रेसवार्ता कर सदर एसडीपीओ अनिल सिंह और थाना प्रभारी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया की तीनो बेहद शातिर अपराधी है और शनिवार की देर शाम देवातांद गांव में किसी को लूटने की योजना बना रहे थे। इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर खास गठित पुलिस टीम ने छापेमारी कर तीनो को दबोचा।
बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो पिस्तौल के साथ दो जिंदा कारतूस और एक अपाची बाइक और मोबाइल बरामद किया गया है। एसडीपीओ ने बताया की श्रीकांत मंडल ही अपने गिरोह को हथियार की आपूर्ति किया करता था।